सिटी पोस्ट लाइव
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों को फ़ोन कर कहा है कि अपने मोबाइल स्वीच ऑफ़ न रखें। मोबाइल चालू रखें। कभी भी आप सबको फ़ोन कॉल जा सकता है। इस खबर के सामने आने के बाद बिहार के सियासी गलियारों में एकबार फिर यह चर्चा होने लगी है कि क्या सरकार बदलने वाली है।
एकतरफ़ नीतीश कुमार और जदयू को लेकर राजद ने सॉफ़्ट टोन अपनाया हुआ है, दूसरी तरफ़ लगातार नीतीश कुमार को राजद की तरफ़ से साथ आने का ऑफ़र दिया जा रहा है और अब तेजस्वी ने विधायकों को फ़ोन कर अपने मोबाइल स्वीच ऑफ़ न रखने और कभी भी फ़ोन कॉल आने पर तैयार रहने को कहा जा रहा है। ऐसे में यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या नीतीश कुमार और जदयू से आरजेडी की कोई बात हुई है। क्या सचमुच नीतीश कुमार बीजेपी से इतने नाराज़ हो गए हैं कि वे वापस आरजेडी के साथ जा सकते हैं।
इस सवाल पर क्या बोलीं ज्योति मांझी
एनडीए के घटक दल हम की विधायक ज्योति मांझी से जब पत्रकारों ने यह पूछा कि तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों से मोबाइल स्वीच ऑफ़ न करने और कभी भी फ़ोन कॉल के लिए तैयार रहने को कहा है और ऐसी खबरें आ रही हैं कि एनडीए बिहार में टूट सकता है, तो बाराचट्टी से विधायक ज्योति मांझी ने कहा कि विपक्ष तो तोड़ने की कोशिश करता ही रहता है। हमें खुद को संभालना है। एनडीए एकजुट है, जिसे जो करना है करता रहे।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर हुई गोपनीय बैठक
उधर बिहार में बदलते सियासी हालात के बीच भाजपा ने एक बड़ी बैठक की है। भाजपा की यह गोपनीय बैठक उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर हुई है। बीजेपी कोर कमेटी सदस्यों की महत्पूर्ण बैठक हुई है। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री मंगल पांडे बैठक में शामिल हुए। हालांकि बैठक में क्या हुआ। किस चीज़ पर चर्चा हुई, इस बारे में बोलने से बीजेपी नेता बचते दिखाई दिए।