सिटी पोस्ट लाइव
पटना: प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान आज पुलिस के बुलावे पर गर्दनीबाग थाना पहुँचे और पुलिस अधिकारियों के सवालों का जवाब दिया। पुलिस ने उनको नोटिस देकर बुलाया था कि थाने आकर बिहार लोक सेवा आयोग के पूरे मामले पर आकर अपनी बात रखें।
पुलिस ने नोटिस जारी कर पूछा था कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा का क्वेश्चन आउट हुआ है, तो आपके पास क्या सबूत है। सबूत लेकर पुलिस के पास आएँ, अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की पूछताछ खत्म होने के बाद गुरु रहमान ने बताया है कि पुलिस ने कहा है कि 3 जनवरी तक आप धरना स्थल पर नहीं जाएँ। अगर आप धरना स्थल पर गए, तो आपके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। उधर अभ्यर्थी गर्दनीबाग में अपना आंदोलन जारी रखने पर अड़े हैं। उनकी मांग है कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कराई जाए।
वे सीएम से मिलकर अपनी मांग से उन्हें अवगत कराना चाहते हैं। आज अधिकारियों की टीम जब गर्दनीबाग पहुँची और आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों से मिलाने का प्रस्ताव दिया, तो अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए। अभ्यर्थियों ने साफ कर दिया कि सीएम को छोड़कर वे किसी से नहीं मिलेंगे।
पुलिस से पूछताछ के बाद रहमान बाहर निकले, तो उन्होंने कहा कि हमने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। हमसे पूछा गया तो मैंने सारी बात बता दी। हमसे पूछा गया कि आपने छात्रों को भड़काया है, तो मैंने कहा कि मैंने छात्रों को नहीं भड़काया है। हमें कहा गया कि आप किसी भी परिस्थिति में तीन तारीख तक धरना स्थल पर नहीं जाएंगे। 3 तारीख को फिर हमें बुलाया गया है।