नीतीश कुमार ने तोड़ दी चुप्पी, बोले NDA को छोड़ने की अब नहीं करेगें गलती.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :अपनी चुप्पी से बीजेपी की नींद उड़ा चुके नीतीश कुमार ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. नीतीश कुमार ने कहा है  कि वो पहले गलती कर चुके हैं लेकिन अब नहीं करेंगे. वो बीजेपी के साथ रहेंगे और इधर-उधर नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि हम दोनों मिलकर बिहार का विकास करेंगे.सीतामढ़ी में ‘प्रगति यात्रा’ में गुरुवार को सीतामढ़ी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने समीक्षा बैठक में कहा कि हर क्षेत्र में विकास के काम किए जा रहे हैं. किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है. हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे. अब हम हमेशा साथ रहेंगे। बिहार के साथ देश का विकास करेंगे.

आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के नेतृत्व को लेकर बीजेपी  की ओर से की गई टिप्पणी के बाद जेडीयू  के नाराज होने की बात कही जा रही थी.लेकिन नीतीश कुमार ने एकबार फिर ये साफ़ कर दिया है कि वो एनडीए के साथ बने रहेगें.नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में  14,112.92 लाख रुपये से 28 योजनाओं का लोकार्पण एवं 9547.785 की लागत से 53 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने चार वर्षों से बंद रीगा चीनी मिल का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि चीनी मिल फिर से चालू होने से मुझे बेहद खुशी है. मैंने पहले ही निर्देशित किया था कि गन्ना किसानों के पूर्व के बकाये का भुगतान राज्य सरकार करेगी और इसके लिए 52 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है.

उन्होंने कहा कि बाढ़ में बागमती नदी का तटबंध टूटने से सीतामढ़ी जिले का एक बड़ा भूभाग प्रभावित हुआ है. शिवहर से आते समय हेलीकाप्टर से इस बांध का निरीक्षण किया है. इसके टूटे हिस्से की मरम्मत कराई जाएगी. लोगों की पुरानी मांग को देखते हुए बागमती नदी के दोनों तटबंधों का सुदृढ़ीकरण कर उसके ऊपर सड़क बनाई जाएगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि जगत जननी माता सीता की प्राकट्यस्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम के विकास के लिए काफी काम कराए जा रहे हैं. इसके अलावा, बथनाहा प्रखंड अंतर्गत पंथपाकड़ (डोली स्थान) के लिए भी जमीन उपलब्ध कराई जाएगी. उसे विकसित किया जाएगा.

नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में उद्योग लगाने के लिए 500 एकड़ भूमि चिह्नित करने का आदेश दिया. जिले के चार प्रखंडों-मेजरगंज, सुप्पी, बैरगनिया एवं रीगा में बिजली की आपूर्ति में समस्या को देखते हुए मेजरगंज प्रखंड में विद्युत ग्रिड का निर्माण कराने की घोषणा की.शिवहर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिपराही मैदान से 187.42 करोड़ की 231 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. उन्होंने शिवहर-मीनापुर-कांटी स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण के लिए स्थल और देकुली-कुशहर सड़क के चौड़ीकरण का निरीक्षण किया.अधिकारियों ने सीएम को बताया कि यहां से पटना जाने में पांच घंटे लगते हैं. फोरलेन में विकसित होने के बाद तीन घंटे लगेंगे. सीएम ने इस योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

TAGGED:
Share This Article