सिटी पोस्ट लाइ
पटना। बिहार कांग्रेस ने सीएम नीतीश को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। पार्टी ने अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किए जाने पर नीतीश कुमार के चुप रहने को लेकर कड़ा सवाल उठाया। कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अब इस चुप्पी की “कीमत” भारत रत्न से चुकाएगी कांग्रेस ने ट्वीट किया, “अब देखना ये है कि @NitishKumar जी क्या चुनते हैं, बाबा साहब का सम्मान या खुद के लिए भारत रत्न?” इस बयान के जरिए पार्टी ने नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वह बाबा साहब का सम्मान करें या फिर भाजपा से “भारत रत्न” लेने का रास्ता चुनें।
बिहार कांग्रेस ने किया ट्वीट
साथ ही, कांग्रेस ने ट्वीट में दो तस्वीरें भी साझा की हैं। एक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ “X” लिखा गया है, जबकि दूसरी में नीतीश कुमार की तस्वीर के पास “Next” लिखा गया है। इसका साफ मतलब है कि बिहार कांग्रेस ये इशारा करना चाहती है कि जैसे एकनाथ शिंदे के साथ भाजपा ने व्यवहार किया, वैसे ही आने वाले दिनों में नीतीश कुमार के साथ भी वही होने वाला है। इस ट्वीट के साथ बिहार कांग्रेस ने एक कड़ा संदेश दिया है, जो न सिर्फ नीतीश कुमार की राजनीतिक स्थिति पर सवाल उठाता है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की रणनीति पर भी निशाना साधता है।
गिरिराज सिंह का बयान
वहीं बीते बुधवार को बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने कहा था कि ‘नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न मिलना चाहिए’. उन्होंने आगे कहा कि ‘बिहार को एक ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है. ओडिशा में नवीन पटनायक ने भी सालों तक सेवा की. ऐसे व्यक्ति को देश में पुरस्कृत किए जाने की जरूरत है।.चाहे वह जिस भी पद पड़ रहा हो, काम करने वाले को भारत रत्न से नवाजा जाए.’