नवादा में युवक ने घर विवाद की वज़ह से फांसी लगाकर किया आत्महत्या

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

नवादा। नवादा में एक युवक झगड़ा से आहत होकर रात में अपने किराए के मकान में ही छत में लगे हुक के सहारे अपने मफरल से गले में फंदा लगा लिया।यह घटना नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 22 पटेल नगर के दक्षिणी स्थित नई बसावट का है।  जहां युवक घरेलू कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना स्थानीय थाना वारिसलीगंज की पुलिस को दी गई।

पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है, वही एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की पहचान बाजार के सब्जी चौक पर पान दुकान संचालक नंदकिशोर चौरसिया का 28 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में किया गया है। रंजीत कुमार तीन बच्चों का पिता है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम किसी बात को लेकर घर में झगड़ा कर लिया था। झगड़ा करने के बाद बहुत आहत था।

युवक ने रात में अपने किराए के मकान में ही छत में लगे हुक के सहारे अपने मफरल से गले में फंदा लगा लिया।जब तक घर के परिवार देख पाते, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी, अपने पीछे माता पिता समेत पत्नी एवं तीन बच्चे को छोड़ स्वर्ग सिधार गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।वहीं पुलिस आत्महत्या की वज़ह पता लगाने में जुटी हुई है।

Share This Article