बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, दो घायल

Rahul K
By Rahul K
  • गंगा सेतु पर ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर, ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठे दो लोगों के साथ ट्रक चालक की भी मौत,
  • घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती दो लोग, हालत गंभीर
  • पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, शिनाख्त का प्रयास जारी

सिटी पोस्ट लाइव
बक्सर।
बक्सर के वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु पर रविवार की देर शाम हुए भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठे दो लोगों के साथ-साथ ट्रक चालक की भी जान चली गई। ट्रक के खलासी और ट्रैक्टर में बैठे एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, दो घायल

दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना, नगर थाना पुलिस और एसडीपीओ धीरज कुमार मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सदर डीएसपी धीरज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हुए हैं। सभी मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है।

बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, दो घायल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों वाहन उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे थे। वीर कुंवर सिंह सेतु पर ट्रक ने तेज गति से ओवरटेक करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। दुर्घटना के समय ट्रक की गति अत्यधिक थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मारी, जिसके कारण ट्रॉली उछलकर ट्रक चालक को भी घायल कर दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठे दो लोग भी जान गंवा बैठे, जबकि खलासी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, दो घायल

घटना के बाद लगा भारी जाम

घटना के बाद वीर कुंवर सिंह सेतु पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों दिशा में भारी जाम लग गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने और जाम को खोलने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए गए, लेकिन घंटे भर बाद भी जाम की स्थिति बनी रही।

बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, दो घायल

घटना में दो लोगों की गयी जान

घायलों में एक की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी अवधेश सिंह के रूप में हुई है। मृतकों के नाम क्रमशः इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी 35 वर्षीय सुरेश सेठ, 25 वर्षीय पप्पु चौधरी और नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के प्रतापसागर गांव निवासी 48 वर्षीय सुभेष यादव हैं।

बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, दो घायल

घटना के बाद गंगा सेतु से लेकर सैंडीगेट और दलसागर टोल प्लाजा तक एक ही लेन में घंटों जाम की स्थिति बनी रही, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर बिखरे वाहन के टुकड़े और शीशे के कारण जाम और भी लंबा हो गया।

Share This Article