ललन सिंह ने तेजस्वी को दिया करारा जवाब, कहा तेजस्वी सपना देख रहे!

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। ललन सिंह ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ प्रगति पर ही असर डालने वाली है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार अब यह देखने गए हैं कि किस काम में कितनी प्रगति हुई है और आगे क्या करना है।”

ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के बिहार में सरकार बदलने के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “तेजस्वी सपना देख रहे हैं और उन्हें इसे देखने से कोई नहीं रोक सकता। पिछले 20 सालों से आरजेडी के लोग सपना देख रहे हैं और आगे भी देखते रहेंगे।” साथ ही ललन सिंह ने तेजस्वी को अपने माता-पिता के कार्यकाल को याद करने की सलाह दी और बिहार के बजट की तुलना करते हुए कहा, “राजद के शासनकाल में बिहार का बजट क्या था, और अब क्या है, इस पर विचार करें।”

ललन सिंह ने यह भी कहा, “सपने देखने वाले को बिहार की जनता समय पर जवाब दे देती है।” बिहार की जनता का संदेश स्पष्ट है कि वे अब बदलाव चाहते हैं, और वह समय आने पर अपनी आवाज उठाएंगे।

बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी बहुप्रतीक्षित प्रगति यात्रा पर निकल चुके, जो राज्य के हर जिले में विकास की नींव रखने का काम करेगी। मुख्यमंत्री आज सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से बेतिया के लिए रवाना हुए थे, जहां वह कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अपने साथ अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम लेकर चलेंगे, जिसमें आठ विभागों के सचिव और बड़े अधिकारी शामिल होंगे।

Share This Article