सिटी पोस्ट लाइव
बक्सर। चौसा के गंगा घाटों की सफाई में जुटी टीम अविरल गंगा का सफाई अभियान इस रविवार को भी लगातार जारी रहा। यह अभियान टीम का 48वां सप्ताह था। इस दौरान टीम ने चौसा बाजार घाट और मल्लाह टोली घाट की सफाई की, साथ ही घाटों तक जाने वाले रास्तों की भी सफाई की।
टीम अविरल गंगा के सदस्य रवीश जायसवाल ने बताया कि गंगा सफाई अभियान अब उनकी नियमित जिम्मेदारी बन चुकी है। उन्होंने सभी से अपील की कि गंगा में कचरा न डालें, तभी हम अपनी गंगा को स्वच्छ रख सकेंगे। साथ ही, स्नान करने और ध्यान करने आए लोग भी इस अभियान में भाग लें।
इस मौके पर सुपरवाइजर तेजू खरवार, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, आनंद रावत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, रामबाबू, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज, शिवजी कुशवाहा, गोलू गुप्ता, मेराज राइन, सुहैल राइन, रणजीत चौधरी, योगेंद्र चौधरी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।