सिटी पोस्ट लाइव
पटना। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए जदयू और भाजपा को सीधे चुनौती दी। उन्होंने कहा, “मैं चैलेंज करता हूं, आप लिखकर रख लीजिए, अगले विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) चाहे भारतीय जनता पार्टी के साथ लड़े या महागठबंधन के साथ, नीतीश कुमार की पार्टी को 20 सीट से ज्यादा नहीं मिलने वाली है।”
प्रशांत किशोर ने जदयू की नीयत और कार्यशैली पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, “जदयू का खून और नियत दोनों में खोट है। अपनी कुर्सी को बचाने के लिए उन्होंने जनता से धोखा किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि, “2025 के चुनाव में अगर नीतीश कुमार का चेहरा होता है, तो इससे अच्छा क्या हो सकता है। भाजपा चाहकर भी नीतीश कुमार को हटा नहीं पाएगी। बिहार की जनता सबसे ज्यादा नीतीश कुमार से नाराज है, और नीतीश कुमार राजनीति में इतना बड़ा बोझ बन गए हैं कि कोई भी कंधा उसे उठा नहीं सकता है।”
प्रशांत किशोर ने भाजपा पर भी आरोप लगाया, “अगर भाजपा में दम है तो उन्हें नीतीश कुमार को 2025 के चुनाव में सीएम के तौर पर चुनौती देनी चाहिए। कांग्रेस ने कुछ सांसदों के लालच में बिहार की भविष्यवाणी लालू के हाथ में बेच दी थी, ठीक वैसे ही भाजपा कुछ सांसदों के लालच में नीतीश कुमार का समर्थन कर रही है, यह जानते हुए कि नीतीश बिहारवासियों के लिए कुछ नहीं कर रहे। इसका खामियाजा जदयू से ज्यादा भाजपा को उठाना पड़ेगा।”
उन्होंने यह भी दावा किया कि, “अगर जदयू भाजपा के साथ चुनाव लड़ेगी, तो वही हालात बीजेपी के होंगे जो पिछले चुनाव में नीतीश कुमार के साथ हुए थे।”
प्रशांत किशोर ने कहा, “मेरे लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है अगर नीतीश कुमार को भाजपा चेहरा बनाकर एनडीए चुनाव लड़े।” प्रशांत किशोर का यह बयान बिहार की राजनीति में हलचल मचा गया है, क्योंकि उन्होंने ना केवल नीतीश कुमार की पार्टी के भविष्य के बारे में भविष्यवाणी की, बल्कि भाजपा और जदयू के गठबंधन को लेकर भी तीखा हमला बोला है।