लखीसराय नगर परिषद के सफाई कर्मियों का वेतन वृद्धि को लेकर हड़ताल

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

लखीसराय: लखीसराय नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों ने वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सफाई कर्मियों ने एनजीओ ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों का विरोध जताया। 

सफाई कर्मियों का कहना है कि वर्तमान में उन्हें एनजीओ के माध्यम से ₹425 के दर से वेतन भुगतान किया जाता है, जिसमें ₹25 पीएफ के नाम पर काटे जाते हैं। इस वेतन में बढ़ती महंगाई के बीच दैनिक उपयोग की वस्तुएं तक खरीदने में मुश्किल हो रही है। इसलिए, वेतन में वृद्धि की मांग करते हुए, सफाई कर्मियों ने न्यूनतम मजदूरी ₹18,000 प्रति माह किए जाने की मांग की है। 

कर्मियों का आरोप है कि उन्होंने पहले ही जिलाधिकारी और नगर परिषद के पदाधिकारियों को आवेदन के माध्यम से अपनी मांगों से अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे वे हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो गए। सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, हड़ताल जारी रहेगी। 

सफाई सुपरवाइजर हिमांशु कुमार ने इस पर कहा कि,”लखीसराय नगर परिषद में सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर नहीं हैं, कुछ कर्मी अपना काम जारी रखे हुए हैं, जिनमें महिला और पुरुष दोनों सफाई कर्मी शामिल हैं।” वहीं सफाई कर्मी मिथुन कुमार ने कहा,”हमारी स्थिति बहुत खराब हो गई है, हम बस अपनी रोज़मर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए हड़ताल पर हैं। सरकार से हमारी एक ही अपील है कि हमें हमारा हक मिले।” 

Share This Article