सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । बैंक ऑफ इंडिया इम्पलाइज यूनियन झारखण्ड स्टेट के कार्यकारिणी समिति की दो दिवसीय बैठक गुरुवार एवं शनिवार को स्थानीय ऑल हेवेन्स, चीरा चास में यूनियन के प्रान्तीय अध्यक्ष जी सी सिन्हा की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई। इस दो दिवसीय बैठक में मुख्य रूप से बैंको में स्टाफ की कमी के कारण काम काज पर प्रभाव, ग्राहक सेवा ढंग से नहीं होने पर चर्चा की गई। साथ ही झारखण्ड के पाँचों अंचलों यथा बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर एवं राँची के प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के हितार्थ किए जाने वाले वैध कामों को भी नहीं करने की प्रवृति, पूर्णतया कर्मचारी विरोधी मानसिकता के तहत कर्मचारियों को देय वाजीब हकों के प्रति नकारात्मक रवैया आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
चर्चा के क्रम में बैठक को सम्बोधित करते हुए बैंक ऑफ इंडिया इम्पलाइज यूनियन झारखण्ड स्टेट एवं फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन्स के महासचिव साथी दिनेश झा ‘ललन ने कहा कि बहुत दूत गति से बैंकों के कार्यप्रणाली में बदलाव किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जो एक तरफ ना ही ग्राहकोन्मुख प्रतीत हो रहा है आर ना ही कर्मचारियो के हितों के अनुकूल है। भारत सरकार के सोच के अनुसार बैंकों को कर्मचारी यूनियन मुक्त करना है इसलिए बैंकों में कर्मचारियो की बहाली नहीं की जा रही है। साथ ही सरकार के निर्णय के आलोक मे बैंको द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो की बहाली पूर्णतया बंद कर दी गई है।
बैंकों के चतुर्थ श्रेणी के कर्मियो के लिए लेबर सप्लाई ऐजेन्सी से संविदा पर लेकर काम कराने की बात तय की है। इसके साथ ही बैंकों में एक वर्ष के लिए अप्रेन्टिस बहाली की भी बात तय की गई है। यह अत्यंत चिंतनीय स्थिति है कि बैंकों में स्थायी कर्मियो जो बैंक के प्रति पूर्ण वफादार रहते रहे है उन्हीं कामों के लिए इस प्रकार निजी कर्मियो से अल्कालीन अवधि के लिए काम कराना बैंक के सुरक्षा के लिए अत्यंत घातक है। चर्चा एवं वक्ताओं के विचारों के आलोक में कार्यकारिणी समिति द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया एवं प्रबंधन से मांग की गई कि अविलम्ब कर्मचारियो की बहाली की जाए एवं कर्मचारियो के सभी लम्बित मांगो एवं वाजिब हकों पर जल्द समुचित निर्णय लिया जाए।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन के उपाध्यक्ष एन के महाराज, उप महासचिव उमेश कुमार दास, संगठन सचिव एस एन दास, कोषाध्यक्ष प्रदीप झा, तारक बनर्जी, राकेश मिश्रा, नूरेन्द्र कुमार दास, साकेत कुमार शर्मा, राजेश कुमार, सत्यजीत गिरी, राकेश कुमार के साथ कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में स्वागत उद्बोधन सहायक सचिव नूरेन्द्र कुमार दास ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राकेश मिश्रा ने किया। बैठक को सफल करने वालों में प्रमुख रूप से अजय कुमार, राजहंस, विनय कुमार, श्याम कुमार, संदीप रवाणी, विजय बासफोड़, प्रदीप कुमार, मिथुन कुमार, ने अपना योगदान दिया।