सिटी पोस्ट लाइव
पटना। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को ‘अलविदा यात्रा’ बताया, तो उन्हें पहले अपनी स्थिति देखनी चाहिए। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव अपने माता-पिता को अलविदा करने में लगे हुए हैं, जबकि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए सच्चे विकास की नींव रखी है।”
सीएम का किया समर्थन
ललन सिंह ने बिहार में नीतीश कुमार के योगदान को स्पष्ट करते हुए कहा, “नीतीश कुमार ने बिहार को सशक्त किया, जबकि तेजस्वी के माता-पिता ने बिहार में अपहरण का उद्योग चलाया, सड़कें खराब कीं और बिजली का हाल खराब कर दिया। नीतीश कुमार ने 24 घंटे बिजली, सड़कों और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया।”
बीपीएससी पर टिप्पणी
बिहार लोक सेवा आयोग के धरने पर टिप्पणी करते हुए ललन सिंह ने कहा, “इस समय उन्हें जो करना है, वही कर रहे हैं। धरने देने से उन्हें और कोई काम नहीं बचा है।” पार्लियामेंट में हुई घटना पर भी ललन सिंह ने तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और तेजस्वी यादव को इस घटना की पूरी जानकारी थी, फिर भी वह जानबूझकर वहां गए और धक्का-मुक्की की। यह उनकी असली नियत को उजागर करता है।”
अंबडकर बयान पर नेता प्रतिपक्ष पर हमला
कांग्रेस और तेजस्वी यादव द्वारा जदयू पर अंबेडकर विरोधी होने के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कांग्रेस और तेजस्वी को यह नहीं पता कि हमने ही अंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि दी थी। कांग्रेस ने कभी यह काम नहीं किया। आरक्षण का विरोध करने वाले वही थे, जिनका आज संविधान पर ज्ञान बढ़ गया है।” तेजस्वी यादव के महिलाओं के लिए योजनाओं पर उन्होंने कहा, “अगर उन्हें घोषणाएं करनी हैं, तो करते रहें। कौन पूछ रहा है उनकी घोषणाओं को। यह वही स्थिति है जैसी उनके माता-पिता की थी।”