सिटी पोस्ट लाइव
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक भावनात्मक पत्र लिखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा फिर से कराने की सख्त मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार सत्याग्रह में अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत लगातार बिगड़ रही है और कल रात वे उनसे मिले थे। तेजस्वी यादव ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा, “अगर इन छात्रों को कुछ हो जाता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी नीतीश सरकार और बीपीएससी के अध्यक्ष की होगी।”
पत्र में क्या लिखा
तेजस्वी ने पत्र में कहा, “राज्य सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और पूरे परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा करानी चाहिए। छात्रों की जान से बढ़कर कोई चीज़ नहीं है।” उनकी ये भावनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि अब केवल छात्रों की चिंता ही नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा भी प्राथमिकता होनी चाहिए।
तेजस्वी का समर्थन
बता दें पटना के गर्दनीबाग में पिछले 6 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी री-एग्जाम की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर रात करीब 10 बजे कटिहार से सीधे धरना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने करीब आधे घंटे तक अभ्यर्थियों से बात की. तेजस्वी ने अपने हाथों में परीक्षा को फिर से करवाने की मांग वाला पोस्टर लेकर तस्वीर खिंचाई.छात्रों की शिकायतें सुनने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘आप एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी यादव चार कदम चलेगा. बिहार में सब लोग मिलकर राजपाट चला रहे हैं. केवल मलाई खाने और सत्ता का सुख पाने के लिए सरकार में बने हुए हैं.