अंचलाधिकारी के निर्देश पर जमीन विवाद के निबटारा हेतु ग्राम सभा का हुआ आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
विष्णुगढ़ ।
हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चेडरा के स्थाई निवासी मल्लू देवनाथ गोस्वामी, कल्लू नाथ गोस्वामी दोनों के पिता स्वर्गीय खेदो नाथ गोस्वामी अत्यंत गरीब परिवार से हैं , इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ योग्य लाभुकों के मध्य नजर भूमि जांच प्रतिवेदन जमा करने के पश्चात वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रथम किस्त का भुगतान 26000, 26000 रुपए दोनों लाभुकों को दिया गया । प्रथम किस्त का पैसा खाता में जाने के उपरांत दोनों लाभुकों के द्वारा अपना घर जो कच्चा खपरैल मिट्टी से बना मकान, जिसमें वह सैकड़ो वर्षों से रह रहे थे, उसे तोड़ने का काम शुरू किया, जिससे वह आवंटित प्रधानमंत्री आवास बना सके।

अपने दो डिसमिल जमीन में कच्चा मकान लाभुकों के द्वारा थोड़ा तोड़ा गया था,कि इस बीच उसके पड़ोसी ने लाभुक के गरीबी का फायदा उठाते हुए उन्हीं के जमीन में जिन्हें वह बास्कीत पर्चा से प्राप्त है, उसे अपना बताकर हजारीबाग न्यायालय में 144 धारा लगा दिया। जिससे प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्य पर आज तक ग्रहण लगा हुआ है। लाभुक की गरीबी और विधि सम्मत कार्रवाई हेतु प्रतिबद्ध विष्णुगढ़ अंचलाधिकारी नित्यानंद दास ने अंचल कार्यालय से प्रेषित ग्राम सभा आयोजन का आदेश रविवार को मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, की उपस्थिति में करने का निर्देश बसंती देवी के आवेदन के आलोक में जारी किया है। जिससे मामले का निपटारा सामाजिक और कानूनी प्रक्रिया के तहत पूर्ण किया जा सके।

Share This Article