सिटी पोस्ट लाइव
कटिहार। कटिहार जिले के सालमारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रंगदारी मांगने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी एक चावल मिल के मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। आरोपियों ने फोन के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी।घटना 18 दिसंबर को सामने आई, जब पीड़ित ने सालमारी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष छापामारी दल का गठन किया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई के नेतृत्व में दल को अपराधियों की तलाश में भेजा। बता दें पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शंकर यादव नामक आरोपी अपने घर में छिपा हुआ है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की और शंकर यादव के घर में घेराबंदी की।
पुलिस बल को देख चार-पाँच आरोपी भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुकेश कुमार सिंह, सोनेलाल सहनी, गुड्डू कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, संतोष चौधरी, चुन्ना कुमार और दिलखुश कुमार शामिल हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है। यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिसने अपराधियों को जल्दी पकड़कर रंगदारी वसूलने की साजिश को नाकाम किया।