प्रशासन गांव की ओर अभियान का प्रति दिन होगा आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
सिमडेगा ।
भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के निदेश के आलोक में जिले प्रखंड में सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान प्रति दिन किया जा रहा है। शनिवार को जिले में आयोजन किया गया। यह अभियान 24 दिसंबर 2024 तक चलेगा। इस दौरान प्रखंड स्तर पर आयोजित सुशासन सप्ताह 2024 अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में आम जनों की शिकायत एवं विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया।

इस दौरान आम जनता के द्वारा जॉब कार्ड, जाति, आय, एवं स्थानीय प्रमाण पत्र निर्गत करने, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत करने, राशनकार्ड में सदस्य जोड़ने, नया राशनकार्ड बनाने, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने एवं आधार सुधार करना से संबंधित मामलों आये। सभी मामलों का कार्यक्रम निष्पादन सुनिश्चित किया जा। सिमडेगा प्रखंड के प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में कुल-161 मामले से संबंधित आवेदन दिये गया। जिसका मौके पर शत प्रतिशत आवेदनों निष्पादन सुनिश्चित किया गया। बानो प्रखंड के प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में कुल- 812 मामले से संबंधित आवेदन दिये गया। जिसका मौके पर शत प्रतिशत आवेदनों निष्पादन सुनिश्चित किया गया।

कोलेबिरा प्रखंड के प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में कुल-325 मामले से संबंधित आवेदन दिये गया। जिसके आलोक में कुल 304 मौके पर ही निष्पादन किया गया। तथा कुल 21 आवेदन लंबित है। ठेठईटांगर प्रखण्ड के प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में कुल- 307 आवेदन प्राप्त हुए जिसके तहत सभी आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित किया गया। इसके अलावा अन्य प्रखंडों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Share This Article