PKL-11 : 14 मैचों से अजेय दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 2 अंकों से हराया, तीसरे स्थान पर पहुंची

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

पुणे। दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 14 मैचों से अजेय रहने का रिकॉर्ड कायम रखा और जयपुर पिंक पैंथर्स को 33-31 से मात देकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। इस जीत के साथ दिल्ली पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है।

बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में जयपुर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, 22 मैच खेल चुकी जयपुर पांचवें स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। दिल्ली के पास अब भी एक मुकाबला बाकी है, और वे सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

दिल्ली के नायक बने आशू

दिल्ली की इस जीत में आशू ने 12 अंक लेकर अहम भूमिका निभाई। जयपुर की ओर से अर्जुन ने सुपर-10 लगाते हुए 10 अंक जुटाए, जबकि अंकुश ने 4 अंक अर्जित किए।

पहला हाफ

मुकाबले की शुरुआत में जयपुर ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 3-1 की बढ़त बनाई। हालांकि, आशू ने मल्टीपॉइंटर के साथ स्कोर बराबर किया। इसके बाद दिल्ली ने दो अंक लेकर जयपुर पर दबाव बनाते हुए सुपर टैकल की स्थिति पैदा कर दी। नवीन ने सुरजीत को आउट करते हुए जयपुर को ऑलआउट की ओर धकेल दिया।

अगली रेड में आशू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लकी और अंकुश को आउट कर जयपुर को ऑलआउट किया और दिल्ली ने 10-4 की बढ़त हासिल कर ली। आशू ने अर्जुन के बोनस का जवाब मल्टीपॉइंटर के साथ दिया, जिससे स्कोर 12-5 हो गया। 10 मिनट बाद दिल्ली ने 13-8 की बढ़त बनाए रखी।

दूसरा हाफ

दूसरे हाफ में दिल्ली ने शानदार खेल दिखाया। आशू ने मल्टीपॉइंटर के साथ स्कोर 17-10 कर दिया, लेकिन अर्जुन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फासला 5 अंकों तक कम कर दिया। दिल्ली के डिफेंस ने अर्जुन को डू और डाई रेड में आउट कर 19-12 का स्कोर बना दिया।

आशू ने डू और डाई रेड पर सुपर-10 पूरा किया और दिल्ली ने 21-12 से बढ़त लेते हुए पहली बार आधिकारिक पाला बदला। हाफटाइम के बाद जयपुर ने सुपर टैकल से दो अंक जुटाए, लेकिन दिल्ली ने अपनी पकड़ बनाए रखी।

दिल्ली के प्रमुख खिलाड़ी

  • आशू – 12 अंक
  • नवीन – महत्वपूर्ण टैकल और अंक
  • योगेश – निर्णायक टैकल

जयपुर के प्रमुख खिलाड़ी

  • अर्जुन – 10 अंक (सुपर-10)
  • अंकुश – 4 अंक
  • लकी – 3 अंक

अंतिम क्षणों का रोमांच

अंतिम पलों में जयपुर ने आलआउट लेकर स्कोर 27-27 पर ला दिया। अंकुश ने आशू को आउट कर जयपुर को बढ़त दिलाई, लेकिन दिल्ली ने तुरंत वापसी करते हुए सुरजीत और अर्जुन को आउट कर स्कोर बराबर कर दिया। आशू के बेहतरीन प्रदर्शन और योगेश के निर्णायक टैकल ने दिल्ली को 31-29 की बढ़त दिला दी। नवीन ने अंतिम क्षणों में अंक लेकर जयपुर की वापसी के सभी प्रयास विफल कर दिए। आखिरी रेड पर अर्जुन का प्रयास असफल रहा, और दिल्ली ने 33-31 से यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया।

यह जीत दिल्ली के लिए प्लेऑफ में आत्मविश्वास बढ़ाने का जरिया बनी और उन्होंने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखा।

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 : अंक तालिका (21 दिसंबर तक)

स्थानटीमखेले गए मैचजीतेहारेटाईअंक
1बेंगलुरु बुल्स22156181
2यूपी योद्धा22137278
3दबंग दिल्ली केसी21136276
4पटना पाइरेट्स22137277
5जयपुर पिंक पैंथर्स22128274
6गुजरात जायंट्स22109369
7तमिल थलाइवाज22811361
8हरियाणा स्टीलर्स22712358
9पुनेरी पलटन22713256
10तेलुगु टाइटन्स22515247
11बंगाल वॉरियर्स22416244
Share This Article