एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस निकले यात्रा पर, 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पूरी तरह से जुट गए हैं। बिहार में पदयात्रा पर निकले पशुपति पारस ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। चुनाव की होड़ में सभी पार्टी यात्रा पर निकल चुके है। सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकले तो वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष भी पीछे नहीं है। तेजस्वी यादव जन संवाद यात्रा के माध्यम से पूरे बिहार में भ्रमण करेंगे।

पशुपति पारस ने कहा कि “दो महिना पहले से ही स्टेट कमेटी की बैठक बुलाकर हमलोग यात्रा की तैयारी कर रहे है। आज हमलोग का पांचवा पद यात्रा बेगूसराय में है। हमलोग गांव से लेकर स्टेट स्तर तक धारना बनाने की तैयारी कर रहे है। एलजेपी पार्टी का संगठन का फैलाव कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक पूरे देश में है।”

पशुपति पारस ने यह भी कहा कि भविष्य में पार्टी किसी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी या नहीं, यह निर्णय उनकी राष्ट्रीय कार्य समिति द्वारा लिया जाएगा। फिलहाल, उन्होंने इस विषय पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का संगठन काफी मजबूत है, और इस संगठन के सहारे ही वे आगामी चुनाव की तैयारियों में लगे हैं। जब उनसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भीमराव अंबेडकर के बारे में दिए गए बयान पर सवाल किया गया, तो पशुपति पारस ने इसे नकारते हुए कहा कि इस तरह का बयान संसद में नहीं आना चाहिए था। उन्होंने कहा कि, “हम निश्चित रूप से 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और हमारी यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”

Share This Article