सिटी पोस्ट लाइव : दिसंबर का आखिरी सप्ताह चल रहा है लेकिन अभीतक बिहार में कडाके की ठंड नहीं पड़ी है.लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. बिहार में 27 दिसंबर से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार हैं जिससे तापमान में इजाफा हो सकता है.राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग भागों में अगले तीन दिनों के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है. तीन दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहेगा.
27 दिसंबर के आस-पास बारिश के बाद तापमान में कमी आएगी.कडाके की ठंड का अहसाश होगा.देश के पश्चिमी भाग में भीषण ठंड ने दस्तक दे दी है. पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ उठने के कारण भारी वर्फबारी हो रही है. 27 दिसंबर के आसपास प्रदेश में वर्षा के आसार बन रहे हैं. यह ठंड के मौसम में राज्य में होने वाली दूसरी वर्षा होगी. इस वर्ष ठंड के मौसम में पूर्व में भी एक हल्की वर्षा हो चुकी है.इसबार ठंड के बाद ठंड बढ़ जायेगी.मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पूसा राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा. न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 24.7 एवं न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
दोपहर में गर्मी होने से किसानों की परेशानी बढ़ रही है. ओस व कुहासा के बावजूद खेतों की नमी बचाना किसानों के लिए चुनौती बना हुआ है. रबी की मुख्य फसल गेंहू व सरसों के खेत में सिंचाई की जरूरत महसूस होने लगी है.जानकारों का कहना है कि अगर नमी कम है तो सरसों व गेहूं में बुवाई के बाद 15 दिन के अंतराल पर कम से कम दो सिंचाई आवश्यक होता है, लेकिन अगर नमी है तो उसमें सिंचाई की जरूरत नहीं होती है.