सिटी पोस्ट लाइव : अपराध पर लगाम लगाने की बिहार पुलिस की कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है. राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में हत्या की वारदातें लगातार हो रही हैं. दानापुर के बड़े जमीनी कारोबारी दही गोप उर्फ़ रंजीत राय को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीत लाल यादव के सहयोगी दही गोप दानापुर के पोठिया बाजार में गोली मारी गई है.पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार में शनिवार की रात अपराधियों ने छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव उर्फ दही गोप को गोली मार दी. करीब 5 गोली लगने से वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सहयोगी विकास कुमार उर्फ गोरख राय की गोली लगने से मौत हो गई है.घायल रंजीत यादव को पहले सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. पटना के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से 7 खोखे बरामद हुए हैं.
दानापुर के नया टोला इलाके में अपराधियों ने गुरुवार शाम को जमीन कारोबारी पारस राय की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. गंभीर हालत में पारस राय को पहले सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे. घर में घुसते ही उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने मौके से छह खोखे बरामद किए हैं.घटना के बाद सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आरएस और एएसपी भानु प्रताप सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
मुजफ्फरपुर से भी एक shoot out की खबर आ रही है.अपराधियों ने महेश पासवान नाम युवक को मुंह में मारी गोली मार दी है.,परिजनों का आरोप है कि एक शराब कारोबारी ने गोली मारी है.गम्भीर हालत में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.पुलिस के अनुसार साहेबगंज थाना क्षेत्र में ये वारदात हुई है.गौरतलब है कि शराब के अवैध व्यापार करनेवालों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वो पुलिस टीम पर भी हमला करने से नहीं घबराते हैं.बिहार पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई का ऐलान कर चुकी है. उनकी सम्पति जप्त करने की तैयारी चल रही है लेकिन फिर भी वो बेख़ौफ़ नजर आ रहे हैं.