सिटी पोस्ट लाइव
पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल दिल्ली रवाना हो गए हैं, जहां वे पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “बिल्कुल, बिहार में चुनाव का माहौल बन रहा है, हम लोग दिल्ली में बैठक करेंगे और बिहार के मुद्दों पर बातचीत होगी।”
तबीयत को लेकर जायसवाल का बयान
विपक्ष के सवालों पर दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “जो लोग नीतीश कुमार की तबीयत पर सवाल उठा रहे हैं, भगवान करे उनका भी स्वास्थ्य उसी तरह खराब हो जाए।” बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा, “हमने उनसे मुलाकात की है और हमने उन्हें विश्वास दिलाया है कि यदि उनके आरोपों में सच्चाई है, तो बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को मामले की पूरी जांच करनी चाहिए और सच्चाई सामने लानी चाहिए।”
अमित शाह का बयान खारिज
वहीं दूसरी ओर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को खारिज करते हुए कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “विपक्ष अब स्तरहीन हो चुका है, और नीतीश कुमार के बारे में जो कुछ भी कहा जा रहा है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बिहार की जनता सब देख रही है।”
अंबेडकर के बयान पर हमला
संजय झा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए, कहा, “कांग्रेस ने बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है और अमित शाह ने कुछ गलत नहीं कहा, मैं खुद सदर में मौजूद था।” इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला, “यह वही अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने कोरोना के समय बिहार के लोगों को बॉर्डर पर छोड़ दिया, और नीतीश कुमार ने एक-एक व्यक्ति को घर पहुंचाया।”
बिहार के विकास और निवेश को लेकर संजय झा ने कहा, “बिहार की तस्वीर बदल रही है और आने वाले पांच सालों में बिहार कहां से कहां पहुंचेगा, यह आप सब देखिएगा।”