बिहार में फिर मौसम बदलने के आसार,पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बढ़ेगी ठंड.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार  के मौसस में लगातार बदलाव आ रहा है.मौसम विभाग के अनुसार  शुक्रवार को 20 जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. आने वाले 4-5 दिन में तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. महीने के आखिरी में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में कमी आने की संभावना है.प्रदेश के अधिसंख्य भागों में हल्के कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज व भागलपुर में मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

शुक्रवार को पटना सहित 20 जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.  पटना में आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने का अनुमान है.भागलपुर- भागलपुर में आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान है.मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में आज का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने का अनुमान है.प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण में भी काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 220 दर्ज किया गया.

Share This Article