सिटी पोस्ट लाइव : कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) का परिणाम (CAT Result 2024 OUT) शुक्रवार को जारी हो गया है. 14 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है जिनमें 13 पुरुष और 13 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले छात्र हैं. कैट 2024 की समन्वयक प्रो. राम्या तारकाड वेंकटेश्वरन के अनुसार 100 परसेंटाइल में इस बार भी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले अभ्यर्थियों का दबदवा रहा है.99.99 परसेंटाइल में 29 अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया है. इसमें सिर्फ दो महिला अभ्यर्थी और एक नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं.
99.98 परसरेंटाइल में 30 अभ्यर्थी शामिल हैं. इसमें 29 पुरुष तथा 22 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले अभ्यर्थी हैं. इस बार भी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले अभ्यर्थियों का दबदवा कायम है.आईआईएम कलकत्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 99.88 परसेंटाइल तक बिहार के एक भी अभ्यर्थी नहीं है. 100 परसेंटाइल में महाराष्ट्र के पांच अभ्यर्थी हैं. टॉप परफॉर्मेंस में महाराष्ट्र के अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक है. प्रो. वेंकटेश्वरन के अनुसार परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन लाख 29 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसमें एक लाख 19 हजार महिला, दो लाख 10 हजार पुरुष व 14 मंगलामुखी हैं. परीक्षा में दो लाख 93 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. इसमें एक लाख सात हजार महिला और एक लाख 86 हजार पुरुष व नौ मंगलामुखी हैं.
कैट का आयोजन तीन से पांच दिसंबर तक किया गया था. तीन दिनों के नौ पालियों की आंसर-की पर 405 आपत्ति प्राप्त हुई थी. इसमें एक में भी बदालव नहीं किया गया है. सबसे अधिक 272 आपत्ति दूसरी पाली के वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कंप्रहेंशन के प्रश्न पत्र पर मिली. तीनों शिफ्टों में इस पेपर से संबंधित 371 आपत्ति थी.राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने बेसिक शिक्षा के तहत परीक्ष की तिथि घोषित की है. शैक्षिक सत्र 2024 कक्षा तीन, कक्षा पांच, कक्षा आठ के समकक्ष की परीक्षा एक से 28 फरवरी तक आयोजित होगी.परीक्षा संचालित करने वाली ओबीई एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा की निर्धारित तिथि एनआईओएस के पोर्टल पर एक से 31 जनवरी के बीच अनिवार्य रूप से अपलोड कर दे.