बिहार में मिड डे मील घोटाला, अंडा नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने काटा बवाल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जाड़े में अंडा शरीर को गर्म रखता है और जन अंडा न मिले तो दिमाग गर्म हो जता है. बिहार के खगड़िया जिले के वैसा पंचायत के कन्या प्राथमिक विद्यालय वैसा में मध्याह्न भोजन में अंडा नहीं मिला तो बच्चे सड़क पर उतर आए. महेशखूंट- अगुवानी पथ को जाम कर दिया. शुक्रवार को भी मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने और अंडा नहीं दिए जाने से बच्चे आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर गए. जाम की सूचना पर मड़ैया सहायक थानाध्यक्ष धर्मराज पाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्र-छात्राओं को काफी देर तक समझाया बुझाया.छात्राओं का कहना था कि पिछले कई दिनों से उसे मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है.

पुलिस और पंचायत के अधिकारियों ने बच्चों को समझाया और उन्हें सड़क से हटाया. प्रधानाध्यापक ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव के हस्तक्षेप के बाद छात्र-छात्रा सड़क से हटे. हालांकि इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजाधर पंडित ने कहा कि आज ही थोड़ा अंडा देने में विलंब हुआ था. वह पूर्व से नियम के अनुसार मध्याह्न भोजन देते आ रहे है. जबकि प्रखंड मध्यान भोजन प्रभारी कुमार मनीष ने बताया कि वे जांच कर कार्रवाई करेंगे.स्कूली बच्चों को संतुलित पौष्टिक आहार देने की योजना बेलदौर में कागजों पर सीमटती नजर आ रही है.

अंडा व फल बच्चों के थाली में तो नहीं दिख रही है, हां कागजों पर जरूर चलाया जा रहा है जिससे इस योजना के मकसद पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है.अंडा में  विटामिन और मिनरल्स: अंडा विटामिन ए, डी, ई, के और बी12 के साथ-साथ आयरन, जिंक, और कैल्शियम जैसे मिनरल्स होता है.वजन प्रबंधन: अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है, जो वजन प्रबंधन में मदद करता है.अंडा में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं.

TAGGED:
Share This Article