बिहार जीतने के लिए NDA की तैयारी,सहयोगी दलों के साथ बनाई रणनीति.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति में 15 जनवरी से हलचल बढनेवाली है. बिहार में आज एनडीए के घटक दलों की हुई बैठक में सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष और तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े  साझा अभियान की शुरुआत की रूपरेखा तैयार की गई.   जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि 2025 फिर से नीतीश’ वाले सपने को साकार करने के लिए रणनीति तय की गई. इस बैठक में एनडीए के पांचों घटक दल के नेता मौजूद रहे. उमेश कुशवाहा ने कहा  कि बिहार एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही होंगे. वहीं मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.

इस बैठक में पहुंचे बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि 15 जनवरी, 2024 से जिलों के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में इसके लिए पूरी प्लानिंग तैयार कर ली गई है. 15 जनवरी से होने वाले सम्मेलन में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पांचों दल के कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम को किस प्रकार किया जाएगा. इसकी विस्तृत रूपरेखा तय की गई है.सभी नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे पर ही 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने पर पहले से सबकुछ तय है. अब 15 जनवरी से सभी दलों के कार्यकर्ताओं के संयुक्त बैठक होगी. उसमें भी यही संदेश दिया जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अमित शाह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में भी बिहार आगे बढ़ेगा. नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार में चुनाव होगा. बीजेपी नेता चाहें जो भी कहें amit शाह के बयान के बाद जेडीयू नेताओं के कान खड़े हो गये हैं.वो 2020 गलती न तो खुद दुहराने के मूड में हैं और ना ही बीजेपी को खेला करने का मौका देनेवाले हैं.

Share This Article