- गौशालाओं और रैनबसेरों में शीतलहर से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए
सिटी पोस्ट लाइव
मऊ। अपर जिलाधिकारी (ADM) सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में शीतलहर से बचाव हेतु समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी कि ठंड के मौसम में गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पर्दे लगाए जाएं। साथ ही कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करते हुए रात्रि में अलाव की व्यवस्था भी की जाए।
अपर जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक रैनबसेरे में पर्याप्त बेड, कंबल इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और रात के समय अलाव की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को खुले आसमान, सड़क के किनारे या डिवाइडर पर सोने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इसके लिए रात्रि के समय लगातार निरीक्षण किया जाए और ऐसे व्यक्तियों को रैनबसेरे में भेजने की व्यवस्था की जाए।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को आदेश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गौशालाओं में शीतलहर से बचाव के सभी आवश्यक इंतजाम करें और रैनबसेरों में पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।