- दीपिका पांडेय ने समीक्षा बैठक में प्रगति रिपोर्ट ली और आगे की योजना पर चर्चा की
सिटी पोस्ट लाइव
रांची। झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री, दीपिका पांडे सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई और उनके प्रभावी कार्यान्वयन पर चर्चा की गई। अधिकारियों से विभाग की योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की गई और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को मजबूती प्रदान करना और उनकी गुणवत्ता में सुधार करना था। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश दिए, जिसमें उन्होंने कहा कि योजनाओं को गंभीरता से लिया जाए, अबुआ आवास योजना में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाए, जिन व्यक्तियों को तीसरी किस्त नहीं मिली है उनकी जानकारी लेकर भुगतान किया जाए, मनरेगा मजदूरी के बकाए का भुगतान जल्द हो और इस वित्तीय वर्ष की योजनाओं को कम से कम समय में पूरा किया जाए। मंत्री दीपिका पांडे ने कहा कि विभाग में बहुत काम बाकी है और सरकार ग्रामीण विकास को लेकर गंभीर है।
वहीं, दीपिका पांडे ने गुजरात में पांकी की बेटी के साथ हुई घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने गुजरात के मंत्री से मिलने का समय मांगा था, लेकिन आखिरी समय में समय नहीं दिया गया। सरकार ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये का चेक और 50 हजार रुपये नकद प्रदान किए हैं, और अगर जरूरत पड़ी तो इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी। बता दें कि गुजरात के भरूच स्थित झघड़िया जीआईडीसी क्षेत्र में झारखंड की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था। बाद में पीड़ित बच्ची का इलाज अंकलेश्वर अस्पताल, भरूच सिविल अस्पताल और फिर वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्री दीपिका पांडे सिंह के नेतृत्व में एक टीम को वडोदरा भेजकर बच्ची को मदद पहुंचाई।