बेगूसराय में सनकी पति ने पत्नी का सिर कुचल कर किया हत्या

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

बेगूसराय: बेगूसराय में एक बार फिर पति-पत्नी का रिश्ता कलंकित हो गया है। जहां सनकी पति ने अपने ही पत्नी का निर्मम तरीके से पीट-पीटकर और ईट पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दिया है। महिला की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की है। जहां मृत महिला की पहचान सनहा गांव के रहने वाले हरकित कुमार महतो की पत्नी बिंदु देवी के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बीती रात  बिंदु देवी का पति ससुराल आया और उसे घर से बुलाकर ले गया। जहां निर्मम तरीके पीट-पीटकर और ईट पत्थर से सिर कुचल हत्या कर दिया। उन्होंने बताया की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक कर पति सदर अस्पताल भाग गया। हालांकि इस मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

परिजनों का कहना है कि पिछले एक साल पहले ही बिंदु देवी की शादी हरकित कुमार महतो के साथ हुई थी। बीती रात जब बिंदु कुमारी सोई हुई थी तभी पति आया और उसको बुला कर घर ले गया और निर्मम तरीके से पीट-पीटकर और सिर पर ईट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दिया। फिलहाल घटना के बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

हालांकि अभी हत्या का कारणों का पता नहीं चल पाया है। साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला का पति हरकीत कुमार महतो सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस चालक के रूप में कार्यरत था। फिलहाल इस हत्या के बाद सदर अस्पताल के सभी एंबुलेंस चालक में हड़कंप मचा हुआ है।

Share This Article