तेजस्वी यादव ने बीपीएससी छात्रों से वीडियो कॉल के जरिए किया समर्थन

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देर रात उन बीपीएससी छात्रों से वीडियो कॉल के जरिए बात की, जो अपनी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। तेजस्वी ने छात्रों के संघर्ष का समर्थन करते हुए कहा, “बीपीएससी को पहले कई मुद्दों को स्पष्ट करना चाहिए था, जैसे कि क्वेश्चन पेपर सील्ड नहीं था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी होश में नहीं हैं, और मैंने उन्हें चिट्ठी भी लिखी थी।”

तेजस्वी ने आगे कहा, “आप लोग लाठी भी खा रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं। मेरे दिल में आपके लिए दर्द है। शारीरिक तौर पर मैं वहां नहीं हो सकता, लेकिन मेरा समर्थन आपके साथ है। 2-3 दिन में मैं आपसे मिलने आऊंगा।” इस वीडियो कॉल के दौरान तेजस्वी यादव ने छात्रों की हिम्मत बढ़ाई और उनके आंदोलन को एकजुटता का संदेश दिया। छात्रों का कहना है कि एक सेंटर की परीक्षा रद्द करने से समस्या का समाधान नहीं होगा, और वे पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

बता दे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों का सत्याग्रह आज तीसरे दिन भी जारी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी ने बापू सभागार परीक्षा केंद्र की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है, लेकिन इससे उनका विरोध कम नहीं हुआ है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक बिहार लोक सेवा आयोग पूरे बिहार की परीक्षा रद्द करके फिर से परीक्षा नहीं आयोजित करता, उनका सत्याग्रह जारी रहेगा।

हालांकि, बापू परीक्षा परिसर, पटना में 13 दिसंबर 2024 को आयोजित परीक्षा में कुछ कारणों से रद्द हो गई थी, लेकिन अब अभ्यर्थियों के हित में आयोग ने इसे फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया है। पुनर्परीक्षा की तिथि 4 जनवरी 2025 यानी शनिवार को निर्धारित की गई है। यह पुनर्परीक्षा केवल बापू परीक्षा परिसर अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किया गया है.

Share This Article