सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब होने की वज़ह से आज उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री को आज ज्ञान भवन में होने वाले ‘बिजनेस कनेक्ट’ कार्यक्रम में शामिल होना था, साथ ही राजगीर में भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उनका भागीदारी होना था। तबीयत बिगड़ने के कारण मुख्यमंत्री ने इन कार्यक्रमों में भाग नहीं ले सकेंगे, जिससे उनके समर्थकों और आयोजकों में चिंता की लहर है।
बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई कैबिनेट बैठक के शेड्यूल में अचानक बदलाव किया गया था। 20 दिसंबर को होने वाली बैठक को 19 दिसंबर यानी कल शाम 5 बजे किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्य के सभी विभागों के मंत्री और अधिकारी मौजूद थे।
हालांकि, पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 का आयोजन किया गया है। दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 आयोजन में आज सीएम नीतीश कुमार तबियत खराब होने की वजह से भाग नहीं ले सकेंगे। बिजनेस कनेक्ट का उद्घाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा मौजूद रहे। बिजनेस कनेक्ट को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘हम लोग आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और औद्योगिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए NDA सरकार कई कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि इन उपायों के तहत आगामी वित्त वर्ष में राज्य के विभिन्न हिस्सों में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए 10,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण शामिल है। बिहार बिजनेस कनेक्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत 2023 में हुई थी। इसमें देश विदेश के 600 से अधिक कारोबारियों ने भाग लिया था। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 एक ऐतिहासिक पहल रहा, इसका उद्देश्य राज्य के औद्योगिक और उद्यमशील विकास को बढ़ावा देना था।