:
सिटी पोस्ट लाइव : आखिरकार गुरुवार को जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती ने पार्टी के संगठन की घोषणा कर दी.उनके द्वारा जारी प्रदेश पदाधिकारियों की सूची के अनुसार सुभद्रा सहनी को प्रदेश महिला अध्यक्ष, वीरेंद्र राय को किसान मोर्चा का अध्यक्ष ,आनंद मिश्रा को प्रदेश युवा अध्यक्ष, एवं अरविंद सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 10 प्रदेश उपाध्यक्ष 10 प्रदेश महासचिव पांच प्रदेश सचिव के नाम भी जारी किए गए.
10 प्रदेश उपाध्यक्ष, 10 प्रदेश महासचिव, पांच प्रदेश सचिव के नामों की सूची भी जारी की. प्रदेश उपाध्यक्ष वाईवी गिरि, केसी सिन्हा, ललन यादव, विनोद चौधरी, जियाउद्दीन खान, राम प्रकाश सहनी, विनीता विजय, नेयाज अहमद, दुर्गा प्रसाद एवं योगेंद्र शर्मा को बनाया है.प्रदेश महासचिव किशोर कुमार मुन्ना, नंद किशोर कुशवाहा, नरेश कुमार मांझी, सरवर अली, विजेंद्र ठाकुर, राजीव कुमार, संतोष महतो, आजम हुसैन अनवर, राहुल कुमार सिंह, एवं मनोज राय को बनाया है. प्रदेश महासचिव संजय चौहान, कुमार शांतनु,पुनम पासवान, नुदरत महजबीन एवं डॉ. प्रियंका सिंह बनाई गईं हैं.
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है. प्रशांत किशोर का मानना है कि अगले चुनाव में वह अपने दम पर सरकार बनाएंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि जन सुराज पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जसुपा का किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं होगा.
बीते उपचुनाव में जन सुराज पार्टी को सभी सीटों पर हार मिली. चार सीटों (तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़) पर पार्टी की बुरी हार हुई. प्रशांत किशोर की जीत की भविष्यवाणी गलत साबित हुई. उन्होंने उपचुनाव से पहले सभी चार सीटों पर जीत का दावा किया था.
उपचुनाव में मिली हार के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि हम हार नहीं मानेंगे. हार से हमें हिम्मत मिली है. हमारी पार्टी को 2 महीने भी पूरे नहीं हुए, फिर भी 70 हजार लोगों ने हमें वोट दिया है. हमलोग सही दिशा में काम कर रहे हैं और अपने कदम पीछे नहीं लेंगे.उन्होंने कहा कि उप-चुनाव में जो गलतियाँ हुई हैं, उसे अगले चुनाव में नहीं दुह्रायेगें.उप-चुनाव लड़ने से बहुत अनुभव हुआ है.