सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार एक्शन में हैं.उनके एक्शन में आने से पूरा पुलिस महकमा एक्शन में दिखाई दे रहा है.मुजफ्फरपुर में तबादले के बाद भी केसों का प्रभार नहीं सौंपनेवाले 134 पुलिस अधिकारियों पर SSP के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसएसपी राकेश कुमार के अनुसार जांच प्रभावित होने की वजह से इनपर एफआईआर दर्ज की गई है.तबादले के पांच से 10 वर्षों बाद भी केसों का प्रभार नहीं दिया गया जिसके कारण निष्पादन व जांच प्रभावित हो रही है.
पिछले दिनों लंबित केसों की समीक्षा में यह मामला एसएसपी के संज्ञान में आया था. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर विभिन्न थानों में मामला दर्ज किया गया. इसके तहत काजीमोहम्मदपुर थाने में 11, सदर में 21, ब्रह्मपुरा में 27, अहियापुर में छह, नगर में 54 समेत अन्य थाने में मिलाकर कुल 134 पुलिस पदाधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है.ये सभी वैसे पुलिस पदाधिकारी हैं, जिनका तबादला पांच से 10 वर्षों पूर्व दूसरे थानों व अन्य जिले में हो गया, लेकिन केसों का प्रभार नहीं सौंपा गया. इसके कारण जांच प्रभावित हो रही है.
दर्ज प्राथमिकी में काजीमोहम्मदपुर थाने में तैनात रहे दारोगा भुनेश्वर सिंह, फुलरेश कोडलमा, सरोज कुमार, गोपाल पांडेय, राधाशरण पाठक, देवेंद्र प्रसाद, रामाधार सिंह, विश्वनाथ झा, दिनेश महतो, सुनील कुमार और विजय कुमार सिंह को आरोपित किया गया है.प्राथमिकी में कहा गया है कि उपरोक्त पुलिस पदाधिकारियों द्वारा केसों का प्रभार नहीं सौंपना एक संज्ञेय अपराध है, इसलिए प्राथमिकी की जाती है। मामला दर्ज कर पुलिस इन सभी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई में जुटी है.