BJP कार्यकर्त्ता पहुँच गये कांग्रेस दफ्तर, शुरू हो गई मारपीट, झंडा बन गया डंडा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी-कांग्रेस की पार्टी के बीच चल रही राजनीतिक  लड़ाई अब मारपीट में तब्दील हो गई है.आज पटना में सदाकत आश्रम के बाहर बीजेपी  और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों में लाठी-डंडे चलने लगे.दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने झंडा को डंडा बना लिया. पुलिस ने किसी तरह से उन्हें संभाला.बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाकर वापस भेजा.संसद में डॉ अंबेडकर को लेकर दिए गए गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद से ही पूरे देश में कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने है.

कांग्रेस को संविधान और अंबेडकर विरोधी बताते हुए  भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कांग्रेस के दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने पहुँच गये थे. कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में सदाकत आश्रम के बाहर मौजूद थे. दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे.कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि ‘अगर भाजपा के कार्यकर्ता हमारे दरवाजे के बाहर प्रदर्शन करेंगे तो हमारी प्रतिष्ठा क्या रह जाएगी. हम उन्हें किसी भी कीमत पर दरवाजे तक नहीं आने देंगे.बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में जिस झंडे लेकर सदाकत आश्रम पहुंचे थे, उसे ही डंडा बनाकर पीटना शुरू कर दिया.

गौरतलब है कि  गृह मंत्री शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था , ‘अभी एक फैशन हो गया है. अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.’ कांग्रेस ने इसे अंबेडकर का अपमान बताते हुए शाह के इस्तीफे की मांग की है.राज्यसभा में अंबेडकर को लेकर अपनी टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी. कहा- ‘संसद में बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए. भाजपा के सदस्यों ने ऐसा ही किया. जब साबित हो गया कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी पार्टी है, आरक्षण विरोधी है, संविधान विरोधी है, तो कांग्रेस ने अपनी पुरानी रणनीति अपनाते हुए बयानों को तोड़ना-मरोड़ना शुरू कर दिया.

TAGGED:
Share This Article