सिटी पोस्ट लाइव
चौपारण। चौपारण प्रखंड पंचायत पाण्डेयबारा के ग्राम कमलवार में मंगलवार की रात खान इलेक्ट्रिक हार्डवेयर दुकान की छत में लगी अल्बेस्टर तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये कीमत का सामान पार कर दिया। पीड़ित अब्दुल वकील के मुताबिक मंगलवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के छत की अल्बेस्टर टूटी है साथ ही दुकान के अन्दर रखे 2 सबमर्सिबल पम्प, 2 ग्राइंडर मिक्सर, 4 सेलिंग फैन, 4 गैस चूल्हा सहित मदरसे का लगा चंदा बॉक्स से करीब 5 हजार की राशि सहित 40 हजार का सामान गायब थ।
पीड़ित अब्दुल वकील ने बताया कि अल्बेस्टर टूटा देख अगल-बगल से पूछने पर पता चला कि रात्रि में करीब 3 बजे कुत्ते की भौंकने की आवाज आ रही थी। कही न कही कुत्ता चोर को ही देखकर भौंक रहे होंगे। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर चोर को पकड़ने का आग्रह किया। बताते चले कुछ दिन पूर्व ही चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने चोर के गैंग से सचेत रहने का अपने प्रखंड वासियों से आग्रह किया था।