पटना-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आग, डुमरांव स्टेशन पर 3 घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

डुमरांव। दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर स्थित डुमरांव रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। ब्रेक वाइंडिंग के कारण पटना बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के निचले हिस्से में आग लग गई। यह घटना सबसे पहले टुडीगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों की नजर में आई। कर्मचारियों ने तुरंत डुमरांव स्टेशन प्रबंधन, फायर ब्रिगेड और रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचित किया।

डुमरांव स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं रेलवे की यांत्रिक टीम ने ट्रेन में आई तकनीकी खराबी को ठीक किया। इसके बाद सुबह करीब 4:10 बजे ट्रेन को स्थानीय स्टेशन से रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन के यात्रियों के बीच करीब तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Share This Article