सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव के ठीक पहले 7 मई 2024 को एसटीएफ व मुजफ्फरपुर पुलिस ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहर एके-47 के लेंस व बट के साथ विकास कुमार व सत्यम कुमार को पकड़ा था.दोनों की निशानदेही पर आरजेडी नेता देवमणि के यहां छापेमारी एके-47 के पार्ट्स वरामद किये थे.उसी मामले में अब NIA की टीम ने एकसाथ देश भर में 17 जगहों पर छापेमारी की है. एनआईए ने मुजफ्फरपुर, सारण, गोपालगंज, मोतिहारी , वैशाली में छापेमारी की. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के मनकौली गांव के मुखिया व राजद नेता नंद किशोर यादव उर्फ भोला राय के घर से जांच एजेंसी ने 11 लाख 19 हजार नकद, आईफोन , पेन ड्राइव व पासबुक जब्त किए.
बुधवार को जांच एजेंसी ने बिहार नगालैंड, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर में इस तस्करी से जुड़े 17 ठिकानों पर भी छापा मारा. बिहार में तस्करी से जुड़े 8 लोगों के यहां छापे पड़े. एनआईए, मुजफ्फरपुर के चर्चित ड्रग्स व हथियार सप्लायर बबलू खान के घर पर भी गई, पर वह बंद मिला.इस मामले में बैंक खातों से भी लेनदेन हुई है. इसी आधार पर जेल में बंद देवमणि राय , मुजफ्फरपुर के विकास कुमार, वैशाली के सत्यम कुमार व पूर्वी चंपारण के मोहम्मद अहमद अंसारी, सोना लूट के चर्चित अपराधी कुंदन भगत, सौरभ कुमार, वैशाली के मुरलीधर कुमार के यहां भी NIA ने छापेमारी की.