सिटी पोस्ट लाइव
मऊ। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश राय ने आज अपने समर्थकों के बीच नामांकन पत्र दाखिल किया, जिससे चुनावी मुकाबला और रोमांचक हो गया है। नामांकन के समय वर्तमान अध्यक्ष विद्यानिधि उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष पारस यादव, मंत्री संजय सिंह, शमसाद अहमद, रफीउल्लाह खान, जनार्दन यादव, अरविंद सिंह, कालिका दत्त पांडेय सहित कई प्रमुख वकील मौजूद थे।
दिनेश राय ने इस अवसर पर अपने समर्थकों से अपील की कि वे उनके नेतृत्व में बार एसोसिएशन की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए एकजुट हों। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा और न्यायिक सुधारों को प्रमुख रूप से रखा।
यह ध्यान देने योग्य है कि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव में मऊ, मधुबन, घोसी और मोहम्दाबाद के वकीलों का समर्थन दिनेश राय के साथ है, जो चुनावी नतीजों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। आगामी चुनाव में इन क्षेत्रों का समर्थन मुकाबले को और दिलचस्प बना सकता है।
इससे पहले, अध्यक्ष पद के लिए चंद्रशेखर उपाध्याय, प्रमोद सिंह पालीवाल, पंचानन वर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए घनश्याम श्रीवास्तव, कुमारी रीना सिंह, साधारण उपाध्यक्ष पद हेतु राधेश्याम यादव, महामंत्री पद के लिए अतुल कुमार राय, फतेह बहादुर सिंह, रितेश श्रीवास्तव, उपेंद्र चौहान और अवनीश राय, सह मंत्री प्रशासन के लिए मनोज कुमार राय, ऑडिटर पद हेतु सुरेश प्रसाद वर्मा और संजय कुमार गुप्ता, तथा वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी पद के लिए कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
नई कार्यकारिणी के चुनाव में कुल 23 पदों के लिए चुनाव होना है। नामांकन पत्र की जांच और पर्चा वापसी 19 दिसंबर को होगी, जबकि 26 दिसंबर को टेंडर वोट होगा। मतदान, मतगणना और परिणाम की घोषणा 28 दिसंबर को की जाएगी।
नामांकन प्रक्रिया में एल्डर कमेटी के सदस्य मोहम्मद असलम, झारखंडे प्रसाद गुप्ता, बीबी सिंह, नजमुल इकबाल, श्रीनिवास मिश्र और राधेश्याम का सहयोग भी प्राप्त था।