सिटी पोस्ट लाइव : जन-सुराज की जम्बोजेट स्टेट कोर कमिटी में अपना नाम नीचे होने से नाराज जन-सुराज के कद्दावर अल्पसंख्यक नेता मोनाजिर हसन मान गये हैं.प्रशांत किशोर के साथ उनकी बातचीत हो गई है.खबर के अनुसार आज शाम किसी वक्त प्रशांत किशोर से मोनाजिर मिलेगें.उनसे मिलकर पार्टी के संगठन और आगे की चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेगें.गौरतलब है कि दो दिन पहले मोनाजिर ने स्टेट कोर कमिटी से इस्तीफा तो दे दिया था लेकिन उन्होंने जन-सुराज के साथ मजबूती के साथ बने रहने का दावा भी किया था.मकसद सिर्फ इतना था कि उनको पार्टी-संगठन में अहम् पद और जिम्मेवारी मिले.सूत्रों के अनुसार इसके लिए प्रशांत किशोर तैयार हो गये हैं.
सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर कई महत्वपूर्ण कमेटियां बनाने जा रहे हैं.ईन कमेटियों में ज्यादातर सीनियर लोगों को जगह दी जायेगी.सूत्रों के अनुसार मोनाजिर हसन और देवेन्द्र प्रसाद यादव को किसी न किसी कमिटी का हेड बनाया जाएगा.देवेन्द्र प्रसाद यादव कैम्पेन कमिटी के अध्यक्ष हो सकते हैं.जिस तरह से प्रशांत किशोर के सामने अपनी बात रखे बिना मोनाजिर हसन ने कोर कमिटी से इस्तीफा देने का ऐलान मीडिया में कर दिया उससे जन-सुराजी दुखी और नाराज हैं.उनका कहना है कि उन्हें इंतज़ार करना चाहिए था.अपनी शियत पहले प्रशांत किशोर तक पहुंचानी चाहिए थी.