सिटी पोस्ट लाइव
पुणे, 17 दिसंबर। भवानी राजपूत (11 अंक) के शानदार प्रदर्शन के दम पर यूपी योद्धा ने मंगलवार को बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सीजन-11 के 117वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 31-24 के अंतर से हराते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। यूपी योद्धा पिछले सात मैचों से अजेय है।
टीम | पहला हाफ | दूसरा हाफ | कुल स्कोर |
---|---|---|---|
यूपी योद्धा | 15 | 16 | 31 |
हरियाणा स्टीलर्स | 13 | 11 | 24 |
20 मैचों में यह यूपी योद्धा की 11वीं जीत थी, जबकि हरियाणा स्टीलर्स, जो पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके थे, को 21 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा। यह जीत हरियाणा को सीधे सेमीफाइनल में पहुंचा सकती थी, लेकिन टीम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। विनय और विशाल ने 6-6 अंक जुटाए, जबकि शादलू ने 4 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए।
हरियाणा ने शुरुआत बेहतरीन की और तीन मिनट में ही 4-0 की बढ़त बना ली, जिसमें विनय के तीन अंक शामिल थे। यूपी का खाता भवानी ने साहिल को आउट कर खोला। इसके बाद यूपी ने स्कोर बराबर कर हरियाणा को सुपर टैकल स्थिति में धकेल दिया। हालांकि, जयदीप ने भवानी को लपकते हुए 10 मिनट के बाद स्कोर 6-5 कर दिया।
ब्रेक के बाद हरियाणा ने शुरुआत में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1 के मुकाबले 2 अंक लिए। हालांकि, शिवम ने साहुल को आउट कर हरियाणा को मुश्किल से उबारने का प्रयास किया। भवानी की सुपर रेड ने हरियाणा को ऑलआउट कर यूपी को 13-11 की बढ़त दिला दी। इसके बाद यूपी ने स्कोर 15-13 पर पहुंचाते हुए पाला बदला।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने डू-ऑर-डाई रेड पर अंक हासिल किए। भवानी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सुपर-10 पूरा किया और अपनी टीम को 23-14 की बढ़त दिला दी। 30 मिनट के बाद स्कोर 24-16 यूपी के पक्ष में था। हरियाणा ने वापसी की कोशिश की लेकिन भवानी के बेहतरीन खेल ने यूपी को मजबूत स्थिति में बनाए रखा।
मैच के आखिरी पलों में यूपी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली और 10 अंकों की बढ़त बना ली। अंत में मनप्रीत सिंह की हरियाणा स्टीलर्स को हार माननी पड़ी। यूपी योद्धा की यह जीत उन्हें अंक तालिका में शीर्ष तीन में पहुंचाने में सफल रही।
मुख्य खिलाड़ी और प्रदर्शन
यूपी योद्धा
- भवानी राजपूत: 11 अंक (सुपर-10)
- शिवम: 6 अंक
- शादलू: 4 टैकल प्वाइंट्स
हरियाणा स्टीलर्स
- विनय: 6 अंक
- विशाल: 6 अंक
- जयदीप: 3 टैकल प्वाइंट्स