सिटी पोस्ट लाइव : पटना के बापू सभागार में आयोजित BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा रद्द किये जाने के बाद पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर करीब 500 अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरनास्थल पर पोस्टर लेकर बैठे हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का नारा है- एक ही नारा एक ही मांग- री एग्जाम, री एग्जाम. इस प्रदर्शन को छात्र सत्याग्रह का नाम दिया गया है.कैंडिडेट्स की मांग है कि सिर्फ एक सेंटर की नहीं बल्कि सारे सेंटर की परीक्षा रद्द कराकर री-एग्जाम करवाया जाए. धरनास्थल पर छात्र नेता दिलीप कुमार भी मौजूद हैं. उनका कहना है कि आयोग उस दिन के 912 सेंटरों का CCTV फुटेज जारी करे.बता दें कि एक दिन पहले सोशल मीडिया X पर #BPSCReExamForAll ट्रेंड हो रहा था। इसमें कई कैंडिडेट्स ने पोस्ट किए। कैंडिडेट्स खुलकर सोशल मीडिया पर दोबारा परीक्षा को सपोर्ट किया.
13 दिसंबर को पीटी परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों ने पटना के बापू सेंटर पर जमकर हंगामा किया. क्वेश्चन पेपर देरी से पहुंचने को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया. आयोग ने 16 दिसंबर को बापू सेंटर पर आयोजित परीक्षा रद्द कर दी.प्रेस कॉन्फ्रेंस में BPSC अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा था, ‘राज्य के 912 में से 911 सेंटर्स से कोई शिकायत नहीं मिली. बापू परीक्षा परिसर में भी सेंटर था. वहां से बहुत सारे वीडियो सामने आए हैं. जिससे साफ पता चलता है कि अभ्यर्थियों के रूप में कुछ असामाजिक तत्व मौजूद थे। IT सेल वीडियो की जांच करेगी.
13 दिसंबर को बीपीएससी पीटी के दौरान बापू परीक्षा परिसर में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कैंडिडेट्स ने हंगामा किया था. मामले पर आयोग अध्यक्ष ने कहा कि ‘पेपर लीक नहीं हुआ था. सेंटर पर कुछ उपद्रवी लोग पहले से मन बना चुके थे कि वे हंगामा करेंगे. ऐसे लोग दोपहर 1.15 बजे परीक्षक से पेपर छीनकर कमरे से बाहर चले गए.उन्होंने दूसरे कमरों के छात्रों को भी जबरन परीक्षा देने से रोका. उपद्रवी अफवाह फैला रहे थे कि पेपर लीक हो गया है और रद्द भी हो गया है. सेंटर पर हंगामा शुरू हो गया. अधिकांश अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे सके. सिर्फ 5500 ओएमआर शीट ही जमा हुई है.’
‘बापू सेंटर पर लेट से क्वेश्चन पहुंचा था. 1 बजे के आसपास असामाजिक तत्वों ने परीक्षा दे रहे कई कैंडिडेट्स के प्रश्न पत्र छीन लिए. कई कैंडिडेट्स ने आयोग से शिकायत किया कि वो सही तरीके से परीक्षा दे रहे थे, लेकिन असामाजिक तत्वों ने परीक्षा नहीं देने दी.BPSC ने 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान बापू एग्जाम सेंटर में हुए हंगामे के बाद इस केंद्र की परीक्षा कैंसिल कर दी, लेकिन पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. BPSC कैंडिडेट्स पूरी परीक्षा कैंसिल कर री-एग्जाम करवाने की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया X पर #BPSCReExamForAll ट्रेंड होने लगा है. इसमें कई कैंडिडेट्स ने पोस्ट किए। #BPSCReExamForAll को सपोर्ट करते हुए सोनू नाम के एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने कहा है कि, ‘मैं बहुत ज्यादा आहत हूं. आत्महत्या कर लूंगा. इसकी जिम्मेदारी बीपीएससी अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार की होगी.’