पत्नी मारती थी ताना, तो विधायक को फ़ोन कर दी गालियां, अब होगा गिरफ़्तार

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: महुआ से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश रोशन को धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली थाने की पुलिस कल देर रात पटना से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर उस व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और वह गाजियाबाद में है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना हो गई है।

इस व्यक्ति ने मुकेश रोशन को धमकी दी थी। हालांकि, धमकी देने वाले का कहना है कि वह अपनी पत्नी से प्रताड़ित है। पत्नी ताना मारती है। प्रताड़ित करती है। पत्नी से प्रताड़ित होकर वह परेशान हो गया और इसलिए उसने विधायक मुकेश रोशन को धमकी दे डाली। वह विधायक मुकेश रोशन से मिलना चाहता था और अपनी परेशानी बताना चाहता था, लेकिन उसकी मुलाकात कई बार कोशिश करने के बाद भी विधायक से नहीं हो पाई।

यह व्यक्ति महुआ विधानसभा क्षेत्र का ही है लेकिन वह मुकेश रोशन से नहीं मिल पाया इसके बाद उसने नाराज़ होकर फ़ोन कर विधायक को गालियां और धमकी दे डाली। फिलहाल इस मामले में कोतवाली थाने में कई धाराओं में मामला दर्ज किया जा चुका है। इसलिए इस मामले में उसकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। पुलिस के मुताबिक उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। गिरफ़्तारी के लिए टीम रवाना हो गई है और गाजियाबाद पुलिस के सहयोग से टीम उसे गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी।

डीएसपी कोतवाली कृष्ण बिहारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ में ही पता चल पाएगा कि असली मामला क्या है। फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए गाजियाबाद रवाना हो गई है।

Share This Article