चुनाव लड़ना है, टिकट चाहिए, तो इंटरव्यू दें, पास करें पीके की परीक्षा

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: अगर आप किसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं और आपकी इच्छा प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से चुनाव लड़ने की है, तो आपको इसके लिए उसी प्रक्रिया से गुजरना होगा जो प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए तय की है। आपको यह प्रक्रिया थोड़ी अलग और नौकरी देने वाली प्रक्रिया जैसी लगेगी। प्रशांत किशोर ने उम्मीदवारों के चयन के लिए जो प्रक्रिया बनाई है उसमें टिकट की चाह रखने वाले नेताओं को पहले आवेदन देना होगा, इसके बाद उनके बारे में जन सुराज की टीम सर्वे करेगी और फिर उम्मीदवारों का इंटरव्यू किया जाएगा। इन सारी प्रक्रिया के बाद ही यह फ़ैसला होगा कि किस विधानसभा सीट से जन सुराज का प्रत्याशी कौन होगा।

प्रशांत किशोर ने अगले दो-तीन दिनों में चुनाव लड़ने की चाह रखने वाले लोगों को आवेदन करने को कहा है। उन्होंने आज घोषणा की है कि ग्यारह हज़ार के शुल्क के साथ आवेदन करना है। पीके ने कहा है कि जून में ही जन सुराज उम्मीदवारों का एलान कर देगी।

बिहार और देश की राजनीति के जानकारों को चुनाव में टिकट देने की यह प्रक्रिया अजीब लग सकती है। हालांकि, प्रशांत किशोर ने राजनीति को साफ़-सुथरा और पारदर्शी बनाने के इरादे से यह प्रक्रिया बनाई है। बताया जा रहा है कि पांच जनवरी से प्रशांत किशोर और उनकी टीम के सदस्य प्रत्याशियों का इंटरव्यू शुरू कर देंगे और जून तक हर विधानसभा सीट से जन सुराज के प्रत्याशी का एलान कर दिया जाएगा।

कम से कम 42 सीटों पर अल्पसंख्यकों को टिकट देने की तैयारी में जन सुराज
प्रशांत किशोर की तैयारी बिहार की कम से कम 42 सीटों पर अल्पसंख्यक प्रत्याशी उतारने की है। सूत्रों की मानें, तो जन सुराज का मानना है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 70 से अधिक सीटों पर अल्पसंख्यकों को चुनाव लड़ाया जा सकता है, लेकिन कम से कम 42 सीटों पर तो पार्टी ने अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को उतारने का मन बना ही लिया है।

टिकट के लिए उमड़ा हुजूम
जन सुराज के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की चाह रखने वाले लोगों का हुजूम आज जन सुराज के पटना स्थित कार्यालय पर उमड़ पड़ा। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं की बड़ी संख्या थी। भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग टिकट के लिए जन सुराज के कार्यालय पहुंचे और टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की।

कई बड़े नेताओं के बेटे-दामाद हुए जन सुराजी
बिहार के कई बड़े नेताओं के बेटे-दामाद जन सुराज में शामिल हो रहे हैं। इस कड़ी में नए हैं पूर्व मंत्री वीणा शाही के दामाद। साथ ही, एमएलसी अभिराम शर्मा के बेटे भी जन सुराज में शामिल हो गए। खबर है कि बिहार के कुछ बड़े नेताओं के परिवार से कुछ और नाम जन सुराज से जुड़ सकते हैं।

Share This Article