मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS संजीव हंस और सहयोगियों की 7 प्रॉपर्टी जब्त.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :जांच एजेंसी ईडी ने  मनी लॉन्ड्रिंग केस में बेऊर जेल में बंद IAS संजीव हंस की 23.72 करोड़ रुपए की 7 अचल संपत्तियों को जब्त किया है. ईडी ने नागपुर में 3 प्लॉट, दिल्ली में 1 फ्लैट और जयपुर में 3 फ्लैट को जब्त किया है. ये सभी संपत्तियां संजीव हंस और उनके सहयोगी प्रवीण चौधरी, पुष्पराज बजाज और इनके परिवार के लोगों के नाम पर है. जेल में बंद पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी और संजीव हंस की पत्नी को समन भेजकर ईडी ने अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था. संजीव की पत्नी हर लवलीन कौर उर्फ मोना हंस 6 दिसंबर को ईडी दरफ्तर पूछताछ के लिए आई थी. इसी दिन संजीव के साले गुरू बालतेज से भी पूछताछ हुई थी.

6 दिसंबर को ईडी दफ्तर में संजीव हंस की पत्नी से करीब साढे 5 घंटे तक हुई थी पूछताछ में खुलासा हुआ कि  संजीव और गुलाब यादव कैसे एक दूसरे के संपर्क में आए. संजीव हंस के मददगारों में कौन कौन लोग हैं. संजीव हंस ने गलत तरीके से कमाए गए पैसा कहां खपाया.संजीव हंस ने मोहाली में जमीन का एक बड़ा प्लॉट और कसौली में आलीशान विला खरीद रखा है. मोहाली का प्लॉट व्यावसायिक है. जिसे हंस ने करीब 90 लाख की कीमत पर पंचकूला के एक प्रापर्टी डीलर जतिंदर कुमार सांगरी के माध्यम से कमलकांत गुप्ता के नाम पर खरीदा था.बालतेज से भी संजीव हंस से तोहफे में मिली मर्सिडीज गाड़ी के साथ ही अन्य संपत्ति के बारे में सवाल पूछे गए थे. ईडी सूत्रों के अनुसार ज्यादातर सवालों पर मोना और बालतेज चुप रह गए या पता नहीं है, कह कर टालते चले गए.

Share This Article