विधायक को फ़ोन करके दी गालियां, कहा- जान मार देंगे, एसएसपी से शिकायत

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के महुआ से विधायक मुकेश रोशन को धमकी दी गई है। उन्हें फ़ोन करके भद्दी गालियां दी गई और कहा गया कि जान से मार देंगे। विधायक डॉ मुकेश रौशन ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

विधायक ने बताया कि उनके मोबाइल पर 7417173317 नंबर से कॉल आया और जैसी ही उन्होंने फ़ोन उठाया। उधर से कॉल करने वाले ने धमकी और भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी। विधायक ने पुलिस को बताया है कि उन्हें धमकी दी गई है कि उनका कार्यालय जला दिया जाएगा और उनकी हत्या कर दी जाएगी।

बता दें कि मुकेश रौशन के पिता की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी। अब मुकेश रौशन को भी जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद महुआ में विधायक के समर्थकों में आक्रोश है। कॉल करने वाले ने अपना नाम मनीष कुमार बताया और मुकेश रौशन को जान से मार देने की धमकी दी।

विधायक मुकेश रौशन ने एसएसपी पटना को पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया है। एसएसपी पटना राजीव मिश्रा ने उनसे लिखित शिकायत करने को कहा है। बता दें कि ये वही मुकेश रोशन हैं जो कुछ दिनों पहले फूट-फूट कर रोने के लिए सुर्खियों में आए थे। दरअसल, जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने एलान किया था कि वे महुआ से चुनाव लड़ेंगे, तो मुकेश रोशन फूट-फूट कर रोने लगे। इसके बाद लालू यादव उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर साथ ले गए और डैमेज कंट्रोल करके यह मैसेज देने की कोशिश की कि मुकेश ही महुआ से राजद के प्रत्याशी होंगे।

Share This Article