छात्र-छात्राओं को 2500, 5000, 10000 रुपए देगी बिहार सरकार

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना: छात्र-छात्राओं के हक में बिहार सरकार ने बड़ा एलान किया है। बिहार सरकार ने एलान किया है कि मज़दूरों के ग्यारहवीं में पढ़ रहे बच्चों को सरकार 2500 रुपए महीने की प्रोत्साहन राशि देगी। मज़दूरों के पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे हैं बच्चों को सरकार 5000 रुपए देगी और इससे ऊपर की पढ़ाई कर रहे छात्रों को 10000 रुपए दिए जाएंगे।

बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार ने कहा है कि जो मजदूर के बच्चे हैं, जो पढ़ना चाहते हैं उन्हें अब सरकार प्रोत्साहन राशि देगी। उन्होंने कहा कि मजदूरों के बच्चों को हम लोग छात्रवृत्ति देते हैं। मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि मज़दूरों के जो भी बच्चे पढ़ना चाहते हैं उनकी पढ़ाई पैसे के अभाव में न रुके। इसके लिए हमने कई योजनाएं लाई हैं और कई दूसरी योजनाएं लाएंगे।

संतोष कुमार ने तेजस्वी यादव के महिलाओं को 2500 रुपए देने के एलान पर चुटकी लेते हुए कहा कि जैसे ही तेजस्वी ने यह एलान किया, मुझसे गांव-घर के लोग पूछने लगे कि चुनाव आ गया है क्या भैया। तेजस्वी ने सिर्फ़ चुनावी लाभ लेने के लिए यह लॉलीपॉप जनता को देने की कोशिश की है और जनता सब समझ रही है।

Share This Article