सिटी पोस्ट लाइव
बेगूसराय: बेगूसराय जिले के मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत ने हड़कंप मचा दिया है। मृतक कैदी की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया वार्ड नंबर 15 निवासी बमबम यादव के रूप में की गई है। बमबम यादव पर 302 का मामला दर्ज था व पिछले 15 वर्षों से जेल में सजा काट रहे थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।
परिजनों ने बताया कि बमबम यादव कुछ दिनों में जेल से रिहा होने वाले थे, लेकिन आज अचानक उन्हें ख़बर मिली कि उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने तो यह भी आरोप लगाया कि जेल प्रशासन ने गलत इंजेक्शन देकर उनके पति की जान ली। उनका कहना है कि सुबह 11 बजे बात हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही यह दर्दनाक ख़बर मिली।
वहीं, जेल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस और जेल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा।
वहीं पत्नी माया देवी ने बताया कि “मेरे पति की हत्या की गई है, उन्हें सही इलाज नहीं मिला। जेल प्रशासन ने लापरवाही दिखाई, जिससे यह हादसा हुआ।” जबकि विकास कुमार ने कहा “हम न्याय चाहते हैं, इस मामले में दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।” बेगूसराय के मंडल कारा में हुई इस संदिग्ध मौत ने जेल प्रशासन के कामकाज पर सवाल उठाए हैं और परिजनों के बीच गुस्सा और दर्द का माहौल बना हुआ है।