इस्तीफा देकर फंसे हैं दो चर्चित IPS ऑफिसर शिवदीप लांडे और काम्या मिश्रा .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के चर्चित IPS अधिकारी शिवदीप लांडे और काम्या मिश्रा का इस्तीफा आजतक मंजूर नहीं हुआ है.वो पिछले तीन महीने से अधर में लटके हुए हैं. अब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. इस बीच उनका एक बार तबादला भी हो गया है. पुलिस मुख्यालय ने IPS लांडे के इस्तीफे के पत्र को गृह विभाग को भेज दिया है. फाइल कभी प्रधान सचिव के पास तो कभी डीलिंग असिस्टेंट के पास अप एंड डाउन हो रही. पटेल भवन में ही तीसरी मंजिल से 5वीं मंजिल पर अप एंड डाउन हो रही है.

बताया जा रहा है कि गृह विभाग अलग-अलग विभागों से NOC ले रहा है. सूत्रों की माने तो निगरानी विभाग ने NOC दे दी है. निगरानी ने कहा है- उन पर किसी तरह की निगरानी जांच नहीं मिली है. इसके अलावा उनके अन्य विभाग से हिसाब किताब किया जा रहा है. अब तक फाइल राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के पास नहीं पहुंची है. इस्तीफा रिजेक्ट कर दिया गया है. इसलिए प्रक्रिया लंबी होगी. प्रोसेस के दौर से गुजर रहा है. सीएम सचिवालय की माने तो केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजने में अभी समय लगेगा.

IPS शिवदीप लांडे के लिए 6 महीने बाद ही कानूनी रास्ता खुलेगा. जानकारों की माने तो अगर सरकार उनके इस्तीफे को ऐसे ही टालती रही तो वो 6 माह बाद कैट (CAT) जा सकते हैं. CAT (केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण) एक विशेष अदालत है, जो केंद्र सरकार के लिए काम करने वाले सिविल सेवकों की मदद करती है. यह नौकरियों से संबंधित समस्याओं और शिकायतों जैसे पदोन्नति, स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति का समाधान करता है.

अगर अभी शिवदीप लांडे सेवा से बाहर जाएंगे तो उनको पेंशन का नुकसान हो सकता है. उनकी सेवा 20 साल पूरी नहीं हुई है.  उन्हें इंतजार करना पड़ेगा.दो साल बाद वह पेंशन के हकदार हो जाएंगे. दरअसल, IPS अधिकारी शिवदीप लांडे 2006 बैंच के अफसर हैं.इस्तीफे के ऐलान के 20 दिन बाद 9 अक्टूबर को IPS लांडे का ट्रांसफर कर दिया गया. उनको पूर्णिया रेंज के IG से हटाकर ट्रेनिंग IG भेज दिया गया. जबकि, पटना के ट्रेनिंग IG राकेश राठी को पूर्णिया का IG बनाकर भेजा गया था.

बिहार कैडर की 2019 बैच की IPS काम्या मिश्रा ने भी अपना इस्तीफा सरकार को भेजा है. वह लंबी छुट्टी पर चली गई है. उनके इस्तीफे पर भी अभी फैसला नहीं हुआ है. 5 अगस्त 2024 को उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा सौंपा है. काम्या मिश्रा बिहार के दरभंगा में SP के तौर पर कार्यरत थीं.लेडी सिंघम के नाम से चर्चित काम्या मिश्रा ने 2019 में पहले प्रयास में ही UPSC क्रैक कर लिया था. उनका कहना है कि  परिवार का बिजनेस है और वो अपने पापा के साथ काम करना चाहती हैं. वो अपने पेरेंट्स की इकलौती बेटी हैं और बिजनेस संभालने में उनका साथ देना चाहती हैं.

Share This Article