देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, कई ने ली शपथ

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हुआ। नागपुर के राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कई प्रमुख नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल और चंद्रकांत पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके अलावा, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी नागपुर में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

इस अवसर पर शिवसेना विधायक गणेश नाइक, एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ, बीजेपी नेता गिरीश महाजन और शिवसेना के गुलाबराव पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

शिवसेना विधायक संजय राठौड़, जो दिग्रस विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वह उद्धव-शिंदे सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। इसके साथ ही छत्रपति शंभाजी नगर से विधायक धनंजय मुंडे और शिवसेना नेता उदय सामंत ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

बीजेपी नेता और गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को भी मंत्री पद मिला। इसके अलावा, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार और जयकुमार रावल ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

Share This Article