सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ‘ED अधिकारियों पर कार्रवाई के नाम पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा दिया है. मध्यप्रदेश के कारोबारी के सुसाइड केस को लेकर शनिवार को संसद में पप्पू यादव ने ED पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रेड से परेशान होकर आष्टा में पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली. उनके बच्चे पर ED दबाव बना रही थी कि राहुल गांधी के खिलाफ बयान दो तो तुम्हें छोड़ देंगे। ये शर्मनाक है.’
8 दिन पहले 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने परमार के इंदौर और सीहोर स्थित चार ठिकानों पर छापा मारा था. सीहोर जिले के आष्टा में कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा का शव शुक्रवार सुबह घर में फंदे पर लटका मिला. परिवार का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर मनोज ने पत्नी के साथ सुसाइड किया.सुसाइड नोट में मनोज ने लिखा कि ‘राहुल गांधी जी आप हमारे बच्चों का ख्याल रखना. मनोज के बड़े बेटे जतिन ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात करवाई. राहुल ने फोन पर कहा- हम साथ हैं. आपके परिवार का ख्याल रखेंगे.’
शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे आष्टा के कारोबारी मनोज परमार और पत्नी नेहा परमार का शव उनके ऑफिस की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर लटका मिला था. मौत के बाद उनका पोस्टमॉर्टम कराया गया. दोपहर करीब 12.30 बजे आष्टा से करीब 25 किमी दूर पुश्तैनी हसरपुर गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया.टी जिया ने कहा, राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुल्लक गिफ्ट करने का आइडिया मेरे छोटे भाई यश राज परमार का था. जब भारत जोड़ो यात्रा हमारे यहां से निकली थी तब मेरे छोटे भाई ने उन्हें अपना गुल्लक भेंट करने की बात कही थी.वो पिछले एक साल से गुल्लक में पैसे जोड़ रहा था. तब हमारे पिता भी यहां नहीं थे, वो दिल्ली गए हुए थे. हम खंडवा-बुरहानपुर के पास से गुजर रही यात्रा में गए तो राहुलजी ने गुल्लक ली और हमसे मुलाकात की. इसके बाद हम लगातार कांग्रेस के नेताओं से मिलते रहे.