बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ पटना की सड़कों पर उतरे हज़ारों लोग

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बांग्लादेश में हिंदुओं के ख़िलाफ़ हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ आज पटना में हज़ारों लोग सड़क पर उतरे और विरोध-प्रदर्शन किया। बिहार विधानसभा के सामने से हज़ारों लोग मार्च लेकर निकले। मार्च में हज़ारों की संख्या में नौजवानों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों में कई खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार तत्काल कार्रवाई करे और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोके।राजभवन मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक दिया। पुलिस उन्हें आगे बढ़ने नहीं दे रही है। पुलिस प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रही है। प्रदर्शनकारियों के पांच प्रतिनिधियों को राज्यपाल से मिलाने की कोशिश हो रही है।

बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के ख़िलाफ़ अत्याचार काफ़ी बढ़ गए हैं। मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं। हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। लूटपाट की जा रही है। इसे लेकर बिहार सहित पूरे भारत में आम लोगों में गहरा आक्रोश है।

Share This Article